0.विद्यार्थियों को किया पाठ्य पुस्तक, गणवेश का वितरण
नारायणपुर,28 जून। ग्रीष्मावकाश पश्चात् नवीन शिक्षा सत्र् 2024-25 का 26 जून से प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में बच्चों ने कलेक्टर के साथ प्रवेशोत्सव मनाया। कलेक्टर ने बच्चों से परिचय पूछते हुए किताब एवं गणवेश वितरण किया। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में अच्छे पदों पर जाने के लिए उत्साहवर्धन किया। शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 180 विद्यार्थी प्रवेशित हैं। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1876 में हुआ है।
गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने से पालकों एवं बच्चों में उत्साह देखा गया। विभिन्न स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर शाला प्रबंध समिति की बैठक तथा विविध कार्यक्रम आयोजित कर नवीन शिक्षा सत्र् प्रारंभ एवं बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु उनके पालकों को प्रेरित किया। प्रवेशोत्सव के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं सम्मानित करते हुए उन्हें प्रथम दिवस मे ही पाठ्य पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के प्रथम दिन से ही मध्यान्ह भोजन भी वितरण किया गया।
पार्षद जैकी कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें, पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेलकूद में भी भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पालकों एवं बच्चों को बताया कि जीवन में कुछ अलग करना है तो वह शिक्षा से ही संभव है। शाला प्रवेशोत्सव को जन-जन का अभियान बनाने हेतु सभी स्तर पर सफल बनाएं ताकि बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर पार्षद विजय सलाम, रोशन गोलछा, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष पंकज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी साक्षरता महेन्द्र देहारी, कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत, जिला मिशन समन्वयक भवानी शंकर रेड्डी, प्राचार्य शरीफ खान, विश्वनाथ गोटा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं तथा शाला समिति के सहायकगण, पालक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]