दुर्ग,28 जून। भिलाई के टाउनशिप ग्लोब चौक में फायरिंग करने वाले आरोपी के घर पर बुल्डोजर कार्रवाई की गई है. आरोपी ने भिलाई सेक्टर 6 के सड़क 31 की बिल्डिंग में अवैध कब्जा कर घर बनाया था. जिसपर बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और तोड़ू दस्ता ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर बुल्डोजर कार्रवाई की है. यह बुल्डोजर कार्रवाई बीएसपी तोड़ू दस्ते की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बता दें, भिलाई के टाउनशिप ग्लोब चौक में मंगलवार-बुधवार दर्मियानी रात नशे में धुत आरोपी अमित जोश ने एक विवाद के बीच तीन राउंड फायरिंग कर दी थी, इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी और दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों घायलों में से एक सुनील यादव जिओ कंपनी का कर्मचारी है और दूसरा आदित्य सिंह उड़ान अकादमी में पीएससी की तैयारी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अमित जोश को जिला बदर करने की मांग की है. यानि आरोपी को जिला बदर करने के बाद वह जिले के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता.
[metaslider id="347522"]