महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, i10 कार में हो रही शराब तस्करी की विफल, 65 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


रायगढ़ 16 मई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा लॉकडाउन दौरान महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं, निर्देशों पर मुखबीर लगाकर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16.05.2021 के शाम थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मोबाइल पर पूंजीपथरा बस्ती के रंजीत गुप्ता को कार में छर्राटांगर की ओर शराब लेने जाने की सूचना उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा दिया गया । सूचना पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा थाने के उपनिरीक्षक एमडी जायसवाल के हमराह सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्‍का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक भूपेश राठिया, प्रबंध राठिया को नाकेबंदी कर कार्यवाही के लिए पूंजीपथरा बस्ती की ओर भेजा गया । शाम करीब 16:30 बजे स्टाफ द्वारा संदेही रंजीत गुप्ता को पूंजीपथरा बस्ती जाने के पहले पकड़े, उसकी कार हुडोई i10 CG 13 UC-9802 के अंदर एक जूट के बोरी जिसके अंदर एक और प्लास्टिक की बोरी जिसमें एक-एक लीटर वाली 65 पैकेट प्लीथिन के महुआ शराब रखा हुआ था ।

आरोपी रंजीत गुप्ता पिता मिश्री साव उम्र 34 वर्ष निवासी पूंजीपथरा बस्ती महुआ शराब को बस्ती में अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया । आरोपी से महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार की जब्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।