SECL प्रबंधन ने 50 हजार से अधिक अपने कर्मियों एवं उनके परिजन तथा ठेका कामगारों का कराया टीकाकरण


बिलासपुर 16 मई (वेदांत समाचार) कोरोना महामारी के प्रसार के बावजूद कोयलांचलों में कामगार निरंतर कोयला उत्पादन, डिस्पैच एवं संबंधित गतिविधियों में लगे हुए हैं । ऐसे में एसईसीएल प्रबंधन टीकाकरण के ज़रिए अपने कर्मियों एवं उनके परिजन तथा ठेका कामगारों के बचाव का यत्न कर रहा है। कम्पनी के विभिन्न संचालन क्षेत्रों के कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, अनूपपुर, शहडोल आदि ज़िलों में अवस्थित चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों समेत को मिलाकर 21 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया है। एसईसीएल के 45 वर्ष से अधिक के लगभग 25 हजार कर्मचारी तथा 17 हज़ार परिजनों का टीकाकरण किया जा चुका है वहीं ठेका कामगारों तथा आमजनों को मिलाकर इन केंद्रों पर कुल टीकाकरण की संख्या 50 हज़ार से अधिक बताई जा रही है।


स्टीम इन्हेलेशन प्वाइंट, खदान परिसर में रेपिड एंटीजन टेस्टिंग-कम्पनी के गेवरा, कुसमुंडा, बैकुंठपुर आदि कई क्षेत्रों में खदान परिसर में ही रेपिड एंटीजेन टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है जिससे खदान के कामगार एवं रोड सेल से सम्बंधित ड्राइवर, हेल्पर आदि की तत्काल जाँच की जा रही है। उमरिया, चरचा वेस्ट खदानों में, क्षेत्र की हीं वर्कशाप टीम द्वारा उपकरणों में तकनीकी सुधार कर स्टीम इन्हेलेशन प्वाइंट विकसित किए गये हैं जिनसे कार्यस्थल पर भाप लिया जा सकता है।