कोरबा : नान बांका की सरपंच ने दिलीप कुमार यदु के खिलाफ कटघोरा थाना में लॉकडाउन उल्लंघन एवं वाद विवाद की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग

कोरबा 16 मई (वेदांत समाचार) ग्राम पंचायत नान बांका का के सरपंच श्रीमती कौशिल्या देवी सिदार ने गांव के निवासी दिलीप कुमार यादव के खिलाफ कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की गई है की अभी शासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत नान बांका को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिसके लिए गांव में तीन बेरी गेट्स लगाया गया है गांव के निवासी दिलीप कुमार यदु पिता छत राम उम्र 35 वर्ष को दिनांक 28 4 2021 को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया था जिससे उसे घर में ही आइसोलेट किया गया था तथा उसके पिता एवं माता को भी कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया जिससे होम आइसोलेट किया गया था।

दिलीप कुमार स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने तथा उसके माता-पिता को भी पॉजिटिव होने के बाद भी जानबूझकर अन्य ग्राम वासियों के जनजीवन को संक्रमित करने हेतु लगातार घूम रहा है दिनांक 14 5 2021 को रात्रि 8:30 बजे गांव के कोट माई थान मुख्य मार्ग में लगाए गए कंटेनमेंट जोन के बैरीगैटस को जबरन उखाड़ कर फेंक दिया गया और उसी वक्त वेरी गेट्स तोड़ने पर पूछा गया तो वह काफी हंगामा कर अशांति का वातावरण निर्मित कर दिया पंच निरंजन सिंह तथा कलेश्वर प्रसाद उपसरपंच माखन सिंह ने टी तथा सरपंच कौशल्या देवी के द्वारा मना करने पर नहीं माना बल्कि वाद विवाद झगड़ा लड़ाई करने पर उतारू हो गया स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने एवं उसके घर वाले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अन्य ग्राम वासियों को संक्रमित करने और करो ना जैसे वैश्विक महामारी को फैलाने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है इसकी लिखित शिकायत कटघोरा थाना में की गई है।


दिलीप कुमार दिलीप कुमार वास्तव में कोयला चोरी कर नजदीकी ईट भट्ठा एव ढाबो मैं चोरी का कोयला खा पाया करता है हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बग देवा खदान एवं आसपास के खदानों से कोयला चोरी कर सप्लाई कर रहा था कुछ दिन पहले कोयला चोरी करने के कारण पत्रकारों से भी वाद विवाद करने लगा था पत्रकारों को भी धमकी देने लगा था तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरा ऊपर तक पहुंच है कहकर बात किया गया था ।