JIO ने ग्राहकों को दिया झटका, सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान किए महंगे, यहां चेक करें नए रेट लिस्ट…

जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। जियो ने अपने सभी मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है।

3 जुलाई से लागू होंगे नए जियो के नए रेट –

रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है। मौजूदा सभी डेटा प्लान को को थोड़ा और महंगा कर दिया गया है। ये नए रेट 3 जुलाई 2024 से महंगे हो जाएंगे। जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा। जियो ने प्लान में 22% की बढ़ोतरी है। हैरानी की बात यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा जियो ने भारती एयरटेल से पहले की है। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।

जियो के प्लान महंगे होने के बाद नये रेट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्लान 155 रुपये से शुरू है। अब 3 जुलाई से ये प्लान 189 रुपये से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। 209 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 249 रुपये होगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी। 239 रुपये का प्लान जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था, अब ऐसा नहीं होगा। 239 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये होगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

रिलायंस जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान के बढ़ा दिये है दाम – ये नये रेट

मौजूदा कीमत (Rs)नया रेट (Rs)इतना मिलेगा डेटावैलिडिटी (दिनों में)
1551892GB28
2092491GB रोजाना28
2392991.5GB रोजाना28
2993492GB रोजाना28
3493992.5GB रोजाना28
3994493GB रोजाना28
4795791.5GB रोजाना56
5336292GB रोजाना56
3954796GB84
6667991.5GB रोजाना84
7198592GB रोजाना84
99911993GB रोजाना84
1559189924GB336
299935992.5GB रोजाना365

रिलायंस जियो के डेटा टॉप अप प्लान की नई कीमत (Reliance Jio Top-up Plan New Rate)

मौजूदा कीमत (Rs)नई कीमत (Rs)डेटा
15191GB
25292GB
61696GB

पोस्टपेड प्लान का नया रेट

पोस्टपेड प्लान भी महंगे हैं। 30GB डेटा प्रदान करने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत अब बिलिंग साइकिल के लिए 349 रुपये है। 75GB डेटा वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है।

जियो ने लॉन्च की नई सर्विस – जियोसेफ और जियोट्रांसलेट

टैरिफ बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने JioSafe और JioTranslate की भी घोषणा की है। JioSafe कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर के लिए एक क्वांटम-सेफ ऐप है और यह 199 रुपये मंथली खर्च में मिलेगा। JioTranslate प्रति माह 99 रुपये में वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने का ऐप है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]