बिलासपुर,27 जून। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. यात्रियों को यात्रा के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. जोड़ने का कार्य 29 जून से 8 जुलाई तक चलेगा. वहीं 14 ट्रेनें 4 से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी
ये 14 ट्रेनें रहेगी रद्द:
पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द l
पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द l
हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द l
Train Canceled: उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
कामाख्या से चलने होने वाली ट्रेन संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
Train Canceled: शालीमार से चलने होने वाली ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द.
सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द l
देरी से चलने वाली ट्रेन:
Train Canceled: पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 30 मिनट देरी से रवाना होगी l
ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 01 घंटे देरी से रवाना होगी l
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 01 घंटे 30 मिनट (डेढ़ घंटे) देरी से रवाना होगी l
एलटीटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 01 घंटे 30 मिनट (डेढ़ घंटे) देरी से रवाना होगी l
एलटीटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 02 घंटे 30 मिनट (ढ़ाई घंटे) देरी से रवाना होगी l
हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस, 01 घंटे देरी से रवाना होगी l
[metaslider id="347522"]