Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, एक साथ कई एक्सप्रेस गाड़ियों को किया गया रद्द, घंटों देरी से चलेंगी ये ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले देखें लिस्ट

बिलासपुर,27 जून। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. यात्रियों को यात्रा के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. जोड़ने का कार्य 29 जून से 8 जुलाई तक चलेगा. वहीं 14 ट्रेनें 4 से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी

ये 14 ट्रेनें रहेगी रद्द:
पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द l
पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द l
हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द l

Train Canceled: उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l
कामाख्या से चलने होने वाली ट्रेन संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द l

Train Canceled: शालीमार से चलने होने वाली ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द.

सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द l
शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द l
एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द l

देरी से चलने वाली ट्रेन:
Train Canceled:
पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 30 मिनट देरी से रवाना होगी l
ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 01 घंटे देरी से रवाना होगी l
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 01 घंटे 30 मिनट (डेढ़ घंटे) देरी से रवाना होगी l
एलटीटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 01 घंटे 30 मिनट (डेढ़ घंटे) देरी से रवाना होगी l
एलटीटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 02 घंटे 30 मिनट (ढ़ाई घंटे) देरी से रवाना होगी l
हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस, 01 घंटे देरी से रवाना होगी l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]