कलेक्टर के खिलाफ अधिकारी ने खोला मोर्चा…भ्रष्टाचार में नहीं हुई कारवाई तो बैठा धरने पर

रायपुर । अपने ही कलेक्टर के खिलाफ महासमुंद में एक अधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है। कारवाई न होने के विरोध में गांधीगिरी करते हुए धरने पर बैठ गया है। कलेक्टर डोमन सिंह के खिलाफ नाराज अफसर अब धरने पर बैठ गया है। पूरा मामला भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर है।

महासमुंद के महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले का आरोप है कि विभाग से जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर उसने जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था, लेकिन कलेक्टर ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। दो पेज के कलेक्टर को संबोधित पत्र में सुधाकर ने लिखा है कि महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर रखते हुए उन्हें ज्यादा अधिकार नहीं है, लिहाजा वो कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।


सुधाकर बोदले ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और रेडी टू ईट वितरण योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई है। कन्यादान योजना के उपहार खरीदी में करीब 20 लाख और रेडी टू ईट योजना में 10 लाख का भ्रष्टाचार किया गया है, जिसका जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया था, लेकिन उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।