प्रयास आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 26 जून 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो राज्य के किसी भी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हुए हो। ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 11 वीं में प्रवेश एक प्राक्वयन परीक्षा के माध्यम से होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि वर्ष 2024-25 में इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा एवं प्रवेश के संबंध में आवेदन 06 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर आमंत्रित किया गया है। भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार 09 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 21 जुलाई 2024 दिन रविवार प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। उक्त आवेदन के संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइटwww.tribal.cg.gov.in/ Eklavya.cg.nic.in एवं जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in तथा जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]