KORBA:छुइहापारा के बीच पारा वार्ड 13 के लोग कीचड़ युक्त सड़क से गुजरने को मजबूर

0.तीन पीढियां से बुजुर्गों ने आस लगाए बैठे हैं कि उनकी मोहल्ला में कब तक पक्की सड़क बन पाएगी ,गर्भवती महिलाओं को एवं मरीजो को बारिश के समय खाट में बैठा कर सड़क पार कराते हैं

विनोद उपाधय ,कोरबा,हरदी बाजार,24 जून 2024। कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के आश्रित ग्राम छुइहापारा के बीच पारा वार्ड क्रमांक 13 में तीन पीढ़ी से परिवार निवास कर रहे हैं, जहां लगभग 150 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक इस पारा में पहुंच मार्ग पक्का सड़क नहीं बन पाया है बता दें इस मोहल्ला में लगभग एक हजार की जनसंख्या आबादी वाला मोहल्ला निवास करता हैं भारत देश आजादी हो जाने के बाद भी आज तक पहुंच मार्ग पक्का सड़क नहीं बन पाया है मोहल्ला वासी बारिश के समय में बड़ी कठिनाइयों के साथ सड़क पार कर अपने मंजिल की ओर जाते हैं चाहे स्कूली बच्चा हो, बीमार व्यक्ति हो, बड़ी ही मुश्किल से सड़क पार कर इस मोहल्ला से निकल पाते हैं ऐसा लगता है कि इस मोहल्ला में एक अभिशाप की भांति सांप सूंघ लिया हो इस ओर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच सचिव मोहल्ला पर एक भी दया नहीं आई की मोहल्ला में एक पक्की सड़क बना दिया जाए.

क्षेत्र के विधायक भी इस मोहल्ला में अनेकों बार आ गया है वैसे ही शासन की ओर से भी उच्च अधिकारी भी इस मोहल्ला में आता है लेकिन किसी का ध्यान नहीं आया कि इस गांव में एक पक्की सड़क बना दिया जाए यहां की बुजुर्गों ने बताया कि यहां लगभग तीन पीढियो से लगभग 150 वर्ष से यहां बस्ती बसा हुआ है इसके बावजूद इस छुइहापारा के बीच पारा में किसी ने पक्का सड़क बनाने के लिए आवाज नहीं उठाया जबकि शासन की द्वारा अनेकों प्रकार की योजनाएं चल रही है स्वच्छता अभियान चल रहा है वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना चल रहा है रोजगार गारंटी योजना खनिज न्यास मत से सड़क बनाया जा सकता है लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि पक्की सड़क बनाने के लिए पूर्व में विधायक लखन लाल देवांगन,पुरुषोत्तम कंवर ,वर्तमान विधायक प्रेम चंद पटेल को भी मांग पत्र दिया गया है ।


मोहल्ला वासी इस कीचड़ युक्त सड़क से गुजरने के लिए मजबूर हैं बताया जाता है की बारिश के समय में इस गांव में कोई भी चार चक्का गाड़ी नहीं आता क्योंकि चारों तरफ कीचड़ से सारा बोर रहता है मरीजों को खाट में बैठा कर सड़क से पार कर ले जाया जाता है यहां 112 नहीं पहुंच पाती वही 108 संजीवनी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाती गर्भवती महिलाएं को खाट से ले जाना पड़ता है ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में बहुमूल्य अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति के लोग निवास करते हैं यही वजह है कि यहां के लोग सीधे साधे हैं और अपनी इस पक्की सड़क बनाने के लिए आगे कदम नहीं उठा पाए, ग्राम पंचायत को ध्यान में रखते हुए पक्की सड़क बनाई जाने पर ध्यान देना चाहिए यहां की बुजुर्ग आस लगाए बैठे हैं कि कब तक इनकी मोहल्ला में पक्का सड़क बन पाता है ।।

वर्सन..
प्यारेलाल जाटवर ने बताया कि ग्राम छुइयापारा के आश्रित मोहल्ला वार्ड 13 में रहते हैं जो की तीन पीढियां से यहां उनके परिवार निवास करते हैं लगभग दो किलोमीटर की सड़क है वह कच्ची सड़क है जो बारिश के समय पूरा कीचड़ से सराबोर हो जाता है अभी तक की पक्की सड़क नहीं बन पाई है इसके लिए क्षेत्र के नेता विधायक को भी ज्ञापन दिया गया है जल्द ही सड़क बनाया जाए