सराफा एसोसिएशन ने नियमानुसार ज्वेलर्स दुकान खुलने के निर्णय पर, मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

रायपुर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के निर्देश पर रायपुर जिले के नागरिकों को और अधिक सुविधा मिली है, और यहां की आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से धीरे धीरे गति देने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी रायपुर डा.एस. भारती दासन, एवं अपर आयुक्त नगर निगम पुलक भट्टाचारजी के दिशा-निर्देशनुसार रायपुर सराफा बाजार को सदर के दाहिने ओर ज्वेलर्स अनोप चंद भंसाली दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दुकाने खुलने का निर्णय लिया गया, वही बाये ओर ज्वेलर्स शिवराज प्रकाश भंसाली मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को दुकाने खुलने पर सहमति बनी, ये सभी दुकाने सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही कोरोना गाइडलाइंस के आधार पर ही खुलने पर सहमति बनी। इस मौके पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , रायपुर सराफा एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली, सह सचिव जितेन्द्र गोलछा , पार्षद पति मुकेश कंदोई सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।