T20 में इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने क्रिस जॉर्डन

0.इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ सुपर आठ चरण के मुकाबले

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ सुपर आठ चरण के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली। जॉर्डन की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने अमेरिका को 18.5 ओवर में 115 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जॉर्डन टी20 प्रारूप में हैट्रिक पूरी करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी यह उपलब्धि अपने नाम नहीं कर सका है।

0.मौजूदा विश्व कप में तीसरी बार किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक

इस विश्व कप में यह तीसरी बार है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है। जॉर्डन से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऐसे एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने इस विश्व कप में हैट्रिक ली थी। कमिंस ने सुपर आठ चरण में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी। इसी के साथ कमिंस ने इतिहास रच दिया था। वह टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]