बड़ी खबर : शराबियों पर सरकार मेहरबान, सरकारी गाड़ी से हो रही है शराब की होम डिलीवरी

धमतरी 15 मई (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ में शराबियों पर सरकार मेहरबान है,आप को बतादें लॉकडाउन के बीच सरकर ने शराब के चहेते लोगों के लिए होम डिलीवरी के लिए सरकारी वाहने उपलब्ध करा दी है, जिससे शराबियों को शराब पहुँचने में कोई दिक्कत न हो सके।


इसी कड़ी में धमतरी में शराब की होम डिलीवरी के लिए विभाग के शासकीय वाहन से शराब की होम डिलीवरी करते हुए पाया गया, जी हाँ 02 पासिंग की सरकारी गाड़ी सूमो को धमतरी शहर में शराब की होम डिलीवरी करते देखा गया, ये वाहन विभाग के अधिकारियों को सरकारी काम काज के लिए मिला है,जिसका चालक भी सरकारी सेवक है, वाहन में अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में खेप भरी मिली गाड़ी में डिलेवरी बॉय ग्राहकों की लिस्ट के साथ मिला जिन्हें शराब डिलीवर करना था, जानकारी के लिए वाहन चालक से पूछताछ किया गया तो जवाब में शासकीय वाहन चालक ने सिर्फ इतना ही कहा कि, जैसा आदेश उसे मिलता है होता हम लोग वैसा ही करते है, जिसको लेकर जिलाआबकारी अधिकारी को फोन कई बार लगाया गया लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन रिसीव नही किया।

इस मामले में धमतरी कलेक्टर को अवगत कराया गया
कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि मामले की जाँच कराकर दोषियों पे कार्यवाही की जाएगी।