ABVP कोरबा के नगर मंत्री ने ज़िला व प्रदेश के युवाओं से की अपील, कहा- रक्तदान कर लगवाए वैक्सीनेशन

कोरबा 15 मई (वेदांत समाचार) प्रदेश में जारी वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट के हस्तछेप के बाद अब 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो चुका है लेकिन जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन होने के पश्चात आने वाले 60 से 90 दिन तक ब्लड नहीं दिया जा सकता, मशलन यह एक ब्लड की ज़रूरत मरीज़ों के लिए काफ़ी परेशानी का सबब बन सकता है,
ऐसे में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कोरबा के नगर मंत्री मोंटी पटेल ने ज़िला सहित प्रदेश भर के युवाओं से अपील किया की वैक्सीनेशन से पहले अधिक से अधिक ब्लड डोनेट कर आमज़नो की सहायता करें ।


उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित हुए नागरिक को प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए 30 दिन से अधिक होना अनिवार्य हैं, और ऐसे में ज़रूरत मन्द लोगों को ब्लड नहीं मिल सकेगी, इसी को मद्देनज़र रखते हुए ज़िला अस्पताल कोरबा में ब्लड की अवस्यकता पढ़ने पर परिषद के कार्यकर्ता पहुँच कर ब्लड डोनेट किये साथ ही कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज़ को B+ प्लाज़्मा ब्लड दिलवाया बालाजी ब्लड बैंक में भी आज ब्लड डोनेट किया गया ।।


कार्यकर्ताओं का कहना है कि ज़िले में ब्लड की अवश्यकता जिस प्रकार बढ़ रही है यह देखते हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्रा विभाग संयोजक सुश्री लक्ष्मी साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया है और ज़िले में रक्त की कमी नहीं होने का भी संकल्प परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया हैं ।


जिसमें प्रमुख रूप से नगर मंत्री मोंटी पटेल, सन्नी यादव, अभिषेक साहू, राहुल निर्मलकर, निलू साहू, पंकज पटेल शुभांशु, विक्की, अविनाश पलेरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें..!!