SECL कुसमुंडा खदान में करोड़ों की ड्रिल मशीन पर लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई अपनी जान

मनीष महंत

कोरबा 15 मई (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा खदान में हर माह आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है ताजा मामला खदान के वह भी में कार्य कर रहे हैं ड्रिल मशीन क्रमांक 706 में अचानक आग लग गई यह आग धीरे-धीरे पूरी मशीन में फैल गई क्योंकि मशीन पूरी तरह से विद्युत से संचालित होती है इसलिए तुरंत आग बुझाने पानी का उपयोग करना किसी व्यक्ति के लिए जानलेवा एवं संसाधन के लिए नुकसानदेह हो सकता था इसलिए ज्वलंत मशीन से इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन हटाने के बाद पानी का छिड़काव कर आग बुझाया गया ।

हालांकि तब तक ड्रिल मशीन काफी हद तक जल चुकी थी मशीन में आग लगने की वजह इंजन पार्ट्स का अत्यधिक गर्म हो जाना बताया जा रहा है जिस से निकली हल्की सी चिंगारी नहीं भारी भरकम मशीन को अपने चपेट में ले लिया जिससे धू धू कर करोड़ों की मशीन जल गई फिलहाल आग लगने की वजह एवं नुकसान का सही आकलन विभागीय जांच के उपरांत ही हो पाएगा वही इस आगजनी से किसी कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है वैसे तो एसईसीएल की हर विशालकाय मशीन करोड़ों की लागत की होती है आज जिस ड्रिल मशीन में आगजनी हुई है या मशीन भी करोड़ों रुपए की बताई जा रही है या ड्रिल मशीन ओवरबर्डन की मिट्टी में कई मीटर तक ड्रिल कर गड्ढे बनाती हैं जिसमें ब्लास्टिंग हेतु बारूद भरा जाता है ब्लास्टिंग उपरांत मिट्टी को हटाकर कोयले को बाहर निकाला जाता है।