अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क संचालित कैंसर वैन का आगमन कोरबा शहर में

कोरबा, 22 जून । छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की एक बड़ी सेवा निःशुल्क कैंसर परीक्षण बस का आगमन कर कोरबा शहर में 24 जून को हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में इसका शुभारंभ दर्री जमनीपाली शाखा से हो रहा है।दर्री जमनीपाली में यह शिविर 24 जून को अग्रसेन भवन sada कालोनी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है।उसके बाद बस 25 जून को कोरबा पहुंचेगी।कोरबा में यह शिविर बुधवारी बायपास रोड विवेकानंद सेवा सदन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क सेवा प्रदान करेगी।उसके बाद यह बस चांपा,रायपुर,पिथोरा अन्य शाखाओं में भ्रमण करते हुए ओडिसा प्रवेश करेगी।सभी शिविर में सभी जांच निःशुल्क किए जायेगे।मनीष अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी लोगो से निवेदन किया है की इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ अवश्य लेवे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]