विनोद उपाध्याय
पंचायत के द्वारा नाली का साफ सफाई नहीं किए जाने से हुआ पानी का भराव पंचायत में नहीं मिल रहा मूलभूत सुविधा का लाभ
आसपास के रहवासी के धर ब दुकान के अंदर घुसा पानी जिससे सामानों का हुआ भारी नुकसान
कोरबा, 21 जून । हरदी बाजार कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के सरपंच सचिव के लापरवाही का पोल खुली बारिश शुरू होते ही पहले ही बारिश में भिलाई बाजार मेंन रोड चौक के पास नाली जाम होने से सड़कों पर पानी का जमावड़ा भर गया है जिस कारण आसपास के रह वासियों के घरों ब दुकानों में पानी का भरा हो गया है जिस कारण व्यापारियों का समान पूरी तरह से पानी में भीग गया है इससे साफ नजर आता है कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव किस कदर काम किया जा रहा है
जबकि शासन के द्वारा मूलभूत सुविधा के लिए 15 वे वित्त की राशि हर वर्ष दिया जाता है इसके बावजूद साफ सफाई में ध्यान नहीं देना पंचायत की लापरवाही सामने आ रहा है आसपास के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव किसी प्रकार की साफ सफाई में ध्यान नहीं दिया जाता है अभी तक की नाली के साफ सफाई नहीं हुआ है यही वजह है कि आज बारिश की पहले ही दिन भिलाई बाजार चौक पर पानी लबालब हो गया है ईश ओर विभाग को ध्यान में रखते हुए पंचायत के ऊपर शक्ति बरखने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में इस तरह से और अन्य जगह पानी का भराव ना हो साथ ही चारों तरफ जो नाली बना हुआ है उसकी साफ सफाई हो जिसमें पानी का आवा गमन बराबर चलता रहे ।।
[metaslider id="347522"]