बेमेतरा, 21 जून। कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राज्य एनएसएस अधिकारी, छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा में स्फूर्ति एवं हर्षोउल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के रा.से.यो. के स्वयंसेवकों/छात्र छात्रायें, शिक्षकों व कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रांगण में योगासन का अभ्यास किया साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं गीत लेखन, पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर एवं भाषण आदि का आयोजन किया गया। जिसमें रा.से.यो. के स्वंय सेवकों एवं विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिये योग का महत्व बताया। आगे उन्होंने आज के अति व्यस्त एवं तनावपूर्ण जीवन में योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन शैली के बारे में बत्ताया। महाविद्यालय में रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल नारायण कोशले ने रा.से. यो. के स्वयंसेवकों/विद्यार्थियों को योग के माध्यम से अपने प्रदर्शन में उन्नयन कर लक्ष्य प्राप्ति कर सकने के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में डॉ. रविशंकर लुधियाना (सहायक प्राध्यापक), डा. आशीष श्रीवास्तव (सहायक प्राध्यापक), विष्णु दत्त शर्मा (शाखा अधिकारी), शैलेन्द्र कुमार बैस (सहायक वर्ग-1), डा. हेंमत जागडें, डा. मनमोहन बिसन, डा. रेवेन्द्र साहू, डा. रोहित, डा. शशांक शर्मा, डा. ज्योति बाला, नतनलाल देवांगन रा.से.यो. के स्वयंसेवक, विद्याथोगण एव कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
[metaslider id="347522"]