आर्यावर्त बैंक द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस


                               

हाथरस, 21  आज 21 जून 2024 को विश्व योग दिवस के अवसर पर आर्यावर्त बैंकद्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय और प्रधान कार्यालय स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया , हाथरस मे यह योग दिवस कार्यक्रम स्थानीय  रामेश्वर धाम बगीची ,अलीगढ़रोड  , हाथरस पर प्रातः  6.30 से 7.30 तक आयोजित किया गया l इसमे आर्यावर्त बैंक के कार्मिकों और सेवानिवृत्त साथियों ने शामिल होकर इस योग कार्यक्रम में भाग लिया  । कार्यक्रम का उदघाटन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्मिक विभाग के प्रबंधक संदीप निगम द्वारा किया गया l उन्होंने बताया कि योग हमारे देश के ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य ठीक करता है अपितु मानसिक चिंतन को सकारात्मक बनाकर देश की उत्पादकता में वृद्धि के लिए पूर्णत: उपयोगी है।

                                               

योग कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग पीठ, हाथरस से जुड़े हुए योग शिक्षक पदम सिंह वर्मा द्वारा किया गया , इस अवसर पर श्री वर्मा ने बताया कि  स्वस्थ जीवन के लिए योग सर्वाधिक अनुकूल एवं सहज प्रक्रिया है जो शरीर एवं मन के समस्त रोगों का समूल नाश करती है । कोरोना काल में बहुत से रोगियों को ठीक करने में योग पूर्णत: सहायक रहा है तथा कोरोना के बाद की जटिलताओं को भी नियमित योगाभ्यास द्वारा ठीक किया जा सकता है और अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है l उन्होंने वहां उपस्थित जन समूह को प्राणायाम और योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से योग कराया।                                                                                             

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग सचेन्द्र कुमार व विजय मीणा ने किया ,  व्यवस्था ललित गर्ग द्वारा संभाली गई तथा आर्यावर्तबैंक के अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव विश्नावत  द्वारा योग शिक्षक पदम सिंह वर्माको अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मानित  किया गयातथा  सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।  

 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]