कोरबा, 20 जून। विभिन्न मांगों को लेकर आज गुरुवार की सुबह कुसमुंडा खदान से लगे प्रभावित ग्रामों के सैकड़ों भूविस्थापितो ने मोर्चा खोलते हुए वृहत स्तर पर हड़ताल शुरू कर दिया है। इससे पूर्व संध्या प्रबंधन और भूविस्थापीतो के मध्य हड़ताल टालने बैठक हुई परंतु कोई समाधान नहीं होने पर आज हड़ताल किया है। हड़ताल कुसमुंडा खदान के सतर्कता चौक पर किया जा रहा है। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। हड़ताल की वजह से कोल डिस्पेच प्रभावित है। आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जयसवाल भी मौके पर डटे हुए हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।
ये हैं प्रमुख मांगे
1) पेयजल की समस्या दूर की जाए।
2) 2009-10 में लगाए गए स्टे को हटाया जाए अन्यथा प्रत्येक छोटे बटे बड़े खातेदार किसानों को परिवार भरण पोषण हेतू 30000 रू प्रतिमाह प्रदान किया जाए ।
3) सभी ठेका काम में 100% भू विस्थापित बेरोजगार को रोजगार प्रदान किया जाए ।
4) भू विस्थापित खदान प्रभावित क्षेत्र की ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा हेतू एम्बुलेंस की सुविधा दी जाए ।
5) भू विस्थापित किसान के बच्चों को डीएवी एवं केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में शिक्षा हेतू प्राथमिकता दी जाए व कोरबा शहर में पढ़ने वाले बच्चों को गांव से शहर तक आने जाने के लिए बस की सुविधा प्रदान की जाए ।
[metaslider id="347522"]