पहले ‘हेरा फेरी’ को कहा डिजास्टर फिर सनी देओल की ‘बॉर्डर’ को लेकर ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी!

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने हिंदी सिनेमा में कल्ट-क्लासिक का दर्जा हासिल किया हुआ है. ये फिल्म प्रियदर्शन ने डायरेक्ट की थी. इसके अलावा इसे कॉमेडी की बेस्ट फिल्मों में से एक भी माना जाता है. ‘हेरा फेरी’ के कई सीन ऐसे हैं, जो हंसा-हंसाकर आपकी आंखें नम कर देंगे. इस फिल्म के गानों से लेकर कहानी तक को काफी पसंद किया गया था. हेरा फेरी की रिलीज के 24 साल बाद सुनील शेट्टी ने अब ‘हेरा फेरी’ को लेकर बात की है l

सुनील शेट्टी के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘स्काईफोर्स’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. सुनील लगातार अपनी फिल्मों पर काम किए जा रहे हैं. हाल ही में भारती टीवी के एक पॉडकास्ट के दौरान, सुनील शेट्टी ने याद किया कि कैसे हेरा फेरी अपनी रिलीज के दौरान शुरू में एक डिजास्टर थी. हालांकि, शाम को फिल्म देखने वालों की संख्या बढ़ती चली गई l

‘हेरा फेरी’ के पहले दो शो फ्लॉप रहे
सुनील ने कहा, “हेरा फेरी के पहले दो शो फ्लॉप रहे. जीरो, यह एक डिजास्टर थी. हालांकि, जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तो हम पागलों की तरह हंस रहे थे.” सुनील शेट्टी की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार, परेश रावल और खुद उन्हें पूरा यकीन था कि ये 2000 की हिट फिल्मों में से एक होगी l

‘बॉर्डर’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ
उन्होंने कहा, “शूटिंग के दौरान मुझे, परेश और अक्षय को भरोसा था कि यह ब्लॉकबस्टर होगी क्योंकि फिल्म में ऐसे महान कलाकार थे – परेश जी, ओम पुरी जी. परेश और अक्षय की टाइमिंग बेहतरीन थी. बाद में फिल्म ने शाम 6 बजे के बाद स्पीड पकड़ी.” सुनील शेट्टी जे.पी.दत्ता की बॉर्डर का हिस्सा थे. सनी देओल के साथ उनके रोल ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. बॉर्डर को लेकर सुनील ने कहा कि, ”इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ था. कभी-कभी, जिन फिल्मों पर आप सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, उन्हें देर से रिस्पॉन्स मिलता है l”