Breaking:जहरीली शराब से अबतक 29 लोगों की मौत,कलेक्टर-SP हटाए गए, घटना की जांच CID को सौंपी

Tamil Nadu Liquor Deaths Case Update:तमिलनाडु में एक बड़ी घटना हुई है। कल्लाकुरिची के पास अवैध रूप से उगाई गई अरक शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। 60 से  ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब पीकर बीमार हुए लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी और हालत गंभीर थी कि उनका कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, सलेम और पुडुचेरी के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में 49 वर्षीय के गोविंदराज उर्फ कन्नुकुट्टी नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और 200 लीटर से अधिक शराब जब्त की।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को कल्लकुरिची शहर और आस-पास के इलाकों के दर्जनों लोगों ने करुणापुरम में तस्करों की बेची गई अवैध शराब पी थी। घर पहुंचने पर उनमें से ज़्यादातर लोगों ने चक्कर, सिर दर्द, उल्टी, जी मिचलाना, पेट दर्द और आंखों में जलन की शिकायत की।
सीएम ने कार्रवाई के दिए आदेश

कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]