छत्तीसगढ़ी गीत “दुरुग के रानी” बहुत जल्द होगी दर्शकों के बीच रिलीज..।

छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति जनता का रुझान काफी ज्यादा बनी हुई हैं। रोजाना यूट्यूब चैनल में भारी मात्रा में गीत रिलीज हो रही हैं। अहम बात यह है कि दुर्ग जिले पर बनी छत्तीसगढ़ी गीत काफी ज्यादा ट्रेंड करती हैं। वहीं छत्तीसगढ़ी गीत “दुरुग के रानी” बनकर प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस गीत की पोस्टर लांच होते ही , सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। बता दें,यह गीत बहुत जल्द जनता के बीच रिलीज होने वाली हैं।

Vibes Entertainment’s के बैनर तले बनी यह गीत पर आवाज दिए है,पंडित विवेक शर्मा और कंचन जोशी ने , इस गीत को अपनी सुन्दर शब्दों से सजाया है गीतकार व कंपोजर राज रजक जी ने । इस गीत में जनता को भूपेश लिलहारे और शालिनी विश्वकर्मा की अभिनय कभी ज्यादा आकर्षित करने वाली जोड़ी होगी। इस गीत के डायरेक्टर व कोरियोग्राफी सतीश साहू का रहा है,जिसके एडिटर व डीओपी तामेश्वर देव ने किया है। मेकअप आर्टिस्ट अंजु उरांव ने सम्पूर्ण श्रृंगार का कार्य इस एल्बम में किया है। जो म्यूजिक लेबल THE CGF MUSIC के ऑफिशल यूट्यूब चैनल “द सीजीएफ म्यूजिक” यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। बता दें , The CGF music अपने दर्शकों को मया के सागर, रिमझिम रिमझिम, मोला प्यार होगे न, जैसे अनेक पॉपुलर गीत दें चुके है।