एनएच 49 पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर किया गया हेलमेट वितरण

एसडीओपी खरसिया और ट्रैफिक डीएसपी ने दुपहिया वाहन चालकों को दी हेलमेट पहनने की समझाइश, दिये नयी हेलमेट

रायगढ़,19 जून। जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल एवं डीएसपी ट्रैफिक श्री रमेश कुमार चन्द्रा द्वारा नेशनल हाईवे 49 के ब्लैक स्पॉट एरिया में कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया जिसके बाद अधिकारियों ने ग्राम कुनकुनी में आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर यातायात पुलिस द्वारा हाइवे पर की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई में बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया है ।

एसडीओपी खरसिया एवं ट्रैफिक डीसीपी ने दुपहिया चालकों को यातायात नियमों का पालन करने आगे बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई है । इस दौरान थाना यातायात एवं थाना खरसिया के स्टाफ भी मौजूद धे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]