भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज निरंजना नागराजन ने लिया संन्यास

नई दिल्ली,19 जून। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज निरंजना नागराजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2016 में खेला था। वह पिछले 8 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाई थीं। निरंजना नागराजन ने इंटाग्राम पोस्ट में लिखा है कि पेशेवर स्तर पर क्रिकेट खेलना मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही है, क्योंकि जीवन में हर चीज की शुरुआत इसी से हुई थी। इस खेल को खेलने से मुझे जीवन में आगे बढऩे की नजरिया और वजह मिली। मैंने पेशेवर स्तर पर 24 सालों तक इस खेल को खेला है। अब मैं इंटरनेशनल और घरेलू सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रही हूं।। मैं सभी की आभारी हूं। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो यह एक खूबसूरत सफर है। इसने मुझे जो प्यारी यादें दीं हैं। मेरे लिए उस खेल को वापस देने का समय आ गया है।