आज कोविशील्ड वैक्सीन की 6.37 लाख टीके पहुंचेगी रायपुर, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

रायपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। रायपुर में कोविशील्ड के आज टीके आएंगे। दरअसल कुछ दिनों से एपीएल व 18 प्लस वालों का टीका खत्म होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट से करीब 6 लाख 37 हजार वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंचेंगी।

इसमें 18 प्लस वालों के लिए 2.90 लाख और 45 प्लस वालों के लिए 3.47 लाख कोविशील्ड वैक्सीन शामिल हैं। खेप में केंद्र और राज्य सरकार की वैक्सीन शामिल है। बता दें​ कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन बंद हो गया था। वहीं अब वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद फिर से टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ सकता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा 18 साल से 45 साल आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम व भारत बायोटेक दोनों कंपनियों से वैक्सीन की 75 लाख डोज मांगी हैं। इसके लिए देश की दोनों वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को ऑर्डर भेजा गया है। इसके हिसाब से ही प्रदेश में टीके आ रहे हैं।