कन्या शिक्षा परिसर कक्षा-6वीं में प्रवेश परीक्षा में चयन सूची जारी

मोहला,17 जून 2024। शा.कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अं.चौकी जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.) में वर्तमान सत्र 2023-24 में कुल 39 सीटो के लिए दिनांक 21.02.2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी चयन सूची अजजा.-29, अजा.-07,अपिव/सामान्य-03 छात्राओं की मेरिट सूची के आधर पर उच्च कार्यालय एवं चयन समिति के अनुमोदन पश्चात चयन सूची जारी किया गया है जो इस प्रकार है- अजजा.(29) वेदिका/ उत्तम कुमार, पूनम विजय कुमार, काव्यांजली/ भुवनलाल, हिमानी/ घनेश्वर, शालिनी/हरिचंद, तनुजा/तामेश्वर, द्रोनिशा/दुष्यंत कुमार, पल्लवी/बालसिंह, ख्याती/हीरालाल, मानवी/अशोक, लोकेश्वरी/ केशवराम, आदिती/ संजय, हेतल/अशोक कुमार, गीतांजली/रूद्रकुमार, लीमा/ रामगोपाल, लावन्य/ रायसिंग, प्रिया/ बंशीलाल, राजलक्ष्मी/उमेश कुमार, चाँदनी/दानीचंद, युतिका/संतोष, धर्मेश्वरी/जिलानंद, अंजली/पूरबलाल, पावनी/चंदूलाल, धर्मेवरी/सत्यदेव, तरूणा/भुनेश्वर, अकांक्षा/महतलाल, मिनाक्षी/सतानंद, अनामिका/मूलचंद, चंचल/ खेलूराम। अजा.(07) खेमेश्वरी/भुनेश्वर कुमार, तानिया/राजेन्द्रकुमार, टेमिन/ नीलकंठ, सुरभि/ भूपेन्द्र कुमार, डिम्पल/मन्नू, शिवकुमारी/रोहित कुमार, श्रेया/ दिनेश। अपिव/सामान्य (03) गीतिका/खेमचंद, आभा/विजय, वंदना/ रामसुरत। उक्त चयनित छात्राओं को प्रवेश हेतु दिनांक 13.06.2024 से 05.07.22024 तक कार्यालय समय में आवश्यक दस्तावेजों टी.सी. मूलप्रति, 5वीं अंकसूची, 4 नग फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, ए.पी.एल या बी.पी.एल राशनकार्ड छायाप्रति समक्ष अधिकारी द्वारा जारी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। चयनित छात्राओं को स्वयं पालक के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा उक्त तिथि तक प्रवेश नही लेने पर प्रतीक्षा सूची से छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।