महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां कन्हान नदी पुल पर एक तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर में भारतीय सेना के 2 जवानों की मौत हुई है. वहीं 6 अन्य जवान जख्मी हैं. हादसे में ऑटो चालक भी घायल हुआ है. हादसे में घायल हुए जवानों और ऑटो चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर सभी का इलाज जारी है.
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के पचखड़े उड़ गए. वहीं सड़क पर ऑटो के टूटे हुए कांच बिखरे पड़े हुए हैं.
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे कामठी के पास कन्हान नदी पुल पर हुई. गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर के आठ जवान ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार ये जवान कामठी शहर में सेना प्रशिक्षण केंद्र से कुछ जवान सामग्री खरीदने के लिए कन्हान गए थे. तभी यह हादसा हुआ.
[metaslider id="347522"]