Father’s Day 2024 : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पिता से मांगे 500 रुपए

Father’s Day 2024: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक भावुक क्षण देखने को मिला जब राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पिता के पास पहुंचे और उनसे पांच सौ रुपए मांगे. दुनिया में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर कोई अपने पिता को अपने तरीके से याद कर रहा है और उनका सम्मान करने में लगा है. इस मौके पर उज्जैन में भी एक भावुक करने वाला नजारा देखने को मिला.

मोहन यादव अपने पिता मूलचंद यादव के पास पहुंचे और उनसे बात की. इतना ही नहीं, उनसे 500 रुपए भी मांग लिए. मुख्यमंत्री ने जब अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने जेब में रखी 500 रुपए की गड्डी निकाल कर उनके हाथ में थमा दी. इसमें से मुख्यमंत्री ने एक नोट निकला और बाकी अपने पिता को लौटा दिए. इस मौके पर पिता ने मुख्यमंत्री को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया.

सीएम यादव और पिता मूलचंद के बीच हो रहे संवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि कुटुंब और परिवार परंपरा दुनिया के लिए अद्वितीय है. यह भारत की देन है. हमारे ऋषि मुनियों ने रिसर्च कर विद्या के बलबूते पर अपनी संस्कृति को बढ़ाया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]