मुंबई : सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म ईद पर आ रही है. वहीं रिलीज डेट 30 मार्च बताई जा रही है. यूं तो फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है और बस एक महीने का वक्त बचा है. इसी बीच मेकर्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं. आखिरी वक्त पर क्या हो रहा है? जानिए.
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. फिल्म ईद पर आने वाली है. अबतक कहा जा रहा है 30 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि, फिल्म का कुछ शूट अबतक पूरा नहीं हुआ है. एक गाना मार्च में शूट किया जाना है. वहीं दूसरी ओर ए.आर मुरुगादास जल्दी-जल्दी एडिट वर्क निपटा रहे हैं. इसी बीच पता लगा कि मेकर्स आखिरी मिनट पर कुछ बदलाव कर रहे हैं. क्या ये प्लान फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकता है?
हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि मेकर्स ने आखिरी मिनट पर एक पोस्ट क्रेडिट सॉन्ग शामिल करने का फैसला लिया है. सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी इस आखिरी मिनट पर हुए बदलाव से खुश हैं. दोनों क्या सोच रहे हैं?
आखिरी मिनट पर क्यों हो रहा बदलाव?
इसी रिपोर्ट से पता लगा कि ‘सिकंदर’ की टीम इस पोस्ट क्रेडिट सॉन्ग का शूट शुरू कर चुकी है. गोरेगांव के फिल्म सिटी रॉयल गोल्ड स्टूडियोज में इस गाने की शूटिंग चल रही है. सोर्स से पता लगा है कि यह आखिरी वक्त पर हुआ बदलाव है. वहीं सलमान खान और साजिद नादियाडवाला का भी मानना है कि ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए यह अच्छा तरीका है. दरअसल इसे ग्रैंड स्केल पर फिल्माया जा रहा है, जो कि प्रमोशंस का जरूरी हिस्सा भी होने वाला है.
ये भी पढ़ें : कोरबा में चोरी की सनसनीखेज वारदात: सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी पार
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो अगले हफ्ते तक इस गाने का शूट कंप्लीट कर लिया जाएगा. इसके साथ ही ए.आर मुरुगादास 8 मार्च को ‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म कर लेंगे. टीम को राजकोट में दो दिन की शूटिंग भी करनी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि, वो हिस्से पहले ही मुंबई में शूट कर लिए गए हैं. दरअसल सलमान खान की फिल्मों के गानों ने हमेशा एक अलग लेवल पर माहौल बनाया है. ‘जुम्मे की रात’ से ‘स्वैग से स्वागत’ तक… गानों को काफी पसंद किया गया है. अब इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. यही वजह है कि आखिरी मिनट पर पोस्ट क्रेडिट सॉन्ग लगाया जा रहा है.