रायपुर, 13 जून 2024। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश होने की जानकारी दी है। वहीं सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक हीटवेव के लिए अलर्ट किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मानसून की एंट्री 15 जून तक होने के आसार हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान बीजापुर में करीब 50 मिमी, उसूर में 43, ओरछा, नारायणपुर और कटेकल्याण में 30, भोपालपट्टनम और पखांजूर में 20, दंतेवाड़ा में 21, कोंडागांव में 17, लोहंडीगुड़ा में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून ने बस्तर संभाग के सुकमा के बाद बीजापुर में एंट्री कर ली है और अगले 2 से 3 दिनों में पूरे संभाग में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने के आसार हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले 10 दिनों में प्रदेसभर में मानसून सक्रीय हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में सक्रीय सिस्टम के चलते अरब सागर से नमी युक्त हवाएं पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश कराएगी।
[metaslider id="347522"]