नवापारा/ राजिम, 13 जून 2024। सुप्रीम कोर्ट की आदेश बावजूद रेत माफियाओं का अवैध खनन जारी है। वहीं इसी कड़ी में राजिम में अवैध रेत खदान में बड़ा हादसा हो गया है, यहां चैन माउंटेन मशीन में दबने से मजदूर की मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव की है। रेत माफिया रात के अंधेरे में अवैध रेत उत्खनन कर रहे थे, वहीं मजदूर द्वारा हाइवा आने जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा था, तभी रास्ता बना रहे मजदूर को चैन माउंटेन मशीन ने अंधेरे में रौंद दिया, जिससे मजदुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि रेत माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी रेत खदानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं यह भी खबर है कि ग्राम पारागांव में अवैध रेत उत्खनन का खेल राजनितिक संरक्षण में चल रहा है। अब देखते है इन अवैध रेत के माफियाओं पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।
[metaslider id="347522"]