0.राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए टीबी फोरम की बैठक आयोजित
सुकमा, 12 जून 2024। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर हरिस. एस ने की। उन्होंने जिले में टीबी पेशेंट को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और टीबी पेशेंट की मृत्यु दर को कम करने पर जोर देने की बात कही।
कलेक्टर ने जिले में टीबी मरीजों की पहचान कर, नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी फोरम के महत्व को समझने और जिले को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि सभी का दायित्व है कि वे अपने आस-पड़ोस में संभावित टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र जरूर भेजें।
बैठक के दौरान टीबी मुक्त सुकमा बनाने के लिए टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। इसमें राज्य और जिला स्तर पर मौजूदा स्थिति, विभागीय सहयोग और कार्ययोजना पर चर्चा हुई। साथ ही, टीबी मुक्त पंचायत के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत सीईओ लक्ष्मण तिवारी, सीएचएमओ डॉ. महेश सांडीया, डीटीओ डॉ. भीमाराम बारसे, डीपीसी मुकेश राय, एनटीईपी टीम सुकमा के सदस्य, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, पीरामल के राज्य कार्यक्रम अधिकारी फैजल रजा खान और पीरामल की जिला टीम भी बैठक में शामिल रही।
[metaslider id="347522"]