कौन होगा ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, हो सकता है नाम का ऐलान…

ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा तेज है. लोगों की भी नजर इसी पर टिकी हुई है. मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के विधायक दल की बैठक चल रही है.भाजपा आलाकमान ने राज्य में सीएम का चेहरा तय करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक बनाया है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में राज्य में शानदार जीत दर्ज की है. करीब 24 साल से काबिज बीजेडी को सत्ता से बेदखल किया है.

राज्य में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चर्चा थी कि भाजपा ओडिशा सीएम को लेकर धर्मेंद्र प्रधान के नाम पर चर्चा कर सकती है. मगर, संबलपुर सीट से सांसद धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बन गए हैं. इसलिए अब मुख्यमंत्री पद के लिए ब्रजराजनगर सीट से विधायक चुने गए सुरेश पुजारी का नाम चर्चा में है. साथ ही ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल के नाम की भी चर्चा है.

1,916 वोटों से विधानसभा चुनाव हारे हैं सामल

सामल चांदबली सीट पर महज 1,916 वोटों से विधानसभा चुनाव हारे हैं लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की चर्चा लगातार हो रही है. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश मुर्मू भी इस रेस में हैं. वो पीएम मोदी के करीब माने जाते हैं. जब मोदी गुजरात के सीएम थे तब मुर्मू उनके प्रधान सचिव थे.

बुधवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

ओडिशा भाजपा के कई नेताओं का ये भी मानना है कि पार्टी आलाकमान मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह किसी नए नाम का ऐलान करके सभी को चौंका भी सकता है. पार्टी नेताओं ने बताया कि 12 जून को शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.प्रधानमंत्री मोदी बुधवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं.

पार्टीसीटें
बीजेपी78
बीजेडी51
कांग्रेस14
सीपीआई (एम)01
निर्दलीय03
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]