BCS पीजी कॉलेज बन रहा मॉडल कॉलेज, 5 करोड़ मिले…100 कंप्यूटर के साथ डिजिटल लाइब्रेरी होगी शुरू

धमतरी, 11 जून। लंबे इंतजार के बाद नगर के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज को मॉडल कॉलेज का दर्जा मिल गया है। प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे ने हर्ष भरे स्वर में बताया कि पीएम ऊषा की ओर से तीन माह पहले पीजी कॉलेज को 5 करोड़ मिला है। मॉडल कॉलेज का काम द्रुत गति से जारी है। इसके तहत डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी होगी जिसमें 100 विद्यार्थी एक साथ बैठकर विश्व के किसी भी लेखक की बुक ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। इसके अलावा 7 नये कमरे बन रहे हैं। दो सर्वसुविधायुक्त पीजी लैब बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहूप्रतिक्षित बाउंड्री वॉल की मांग स्वीकृत हो चुकी है इससे गर्ल्स हॉस्टल भी प्रारंभ किया जा सकेगा जिसकी बिल्डिंग तैयार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1995 में पीजी कॉलेज का दर्जा पाने वाला धमतरी जिले का यह सबसे बड़ा कॉलेज लगभग 28 एकड़ में फैला- पसरा है। अभी कॉलेज में धमतरी तथा आसपास के करीब 4 हजार छात्र- छात्राएं अध्ययन करते हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी संकायों में अध्ययन होता है। स्वाध्यायी के रूप में यहां करीब 7-8 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]