कोरबा, 10 जून । सत्ता परिवर्तन के बाद भी उर्जानगरी की लचर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही। विद्युत वितरण केंद्र बरपाली के बरपाली फीडर में जहां तेज आंधी तूफान के कारण लाईन को नुकसान पहुंचने के कारण 3 घण्टे बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो पाई वहीं तुमान फीडर के दर्जनों गांव पिछले साढ़े 4 घण्टे से ब्रेक डाउन होने से अंधेरे में डूबे हैं।
जिम्मेदार अधिकारी कब तक विद्युत व्यवस्था बहाल होगी यह बता पाने में विफल हैं। जिसकी वजह से तुमान ,सराईडीह ,पकरिया ,बन्धवाभांठा ,सलिहाभांठा सहित दर्जनों गांव के 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में रतजगा न करना पड़ जाए। आए दिन इन दोनों फीडरों की लचर विद्युत व्यवस्था ने साय सरकार के खोखले दावों की पोल खोल दी है ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]