0.टी20 इंटरनेशनल
रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। सांसें रोक देने वाले इस मैच का रिजल्ट आखिरी ओवर में निकला। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को 120 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में दो विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर फेंक कर 24 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। वह सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट हासिल किए हैं।
[metaslider id="347522"]