CG Weather News : मानसून का इंतजार खत्म, प्रदेश में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे बदरा…

रायपुर, 9 जून। छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहा है। शनिवार शाम दक्षिण पश्चिम मानसून ने सुकमा जिले में प्रवेश किया। मानसून के प्रवेश के साथ ही सुकमा और उसके आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश शुरू हो गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से अब लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है, लेकिन इस बार 8 जून शनिवार के दिन दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हो गई है. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून के बस्तर सहित रायपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। अब धीरे-धीरे मानसून पहुंचने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मानसून तय सीमा से 6 दिन पहले आ गया है।