व्यवसायिक परीक्षा मंडल की PAT एवं PVPT की परीक्षा सम्पन्न

0.जिले के 08 स्कूल एवं कॉलेज बनाये गए थे परीक्षा केंद्र

रायगढ़, 9 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 09 जून 2024 को एक पाली में प्रातः 09.00 से दोपहर 12.15 बजे तक पीएटी एवं पीवीपीटी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राज्य के 32 जिलों के साथ-साथ रायगढ़ जिले के अंतर्गत 08 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूट मिल, शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय एवं शासकीय कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उपरोक्त दोनो भर्ती परीक्षाओ में जिले के 08 परीक्षा केंद्रों में कुल 1661 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 760 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ महेश शर्मा को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसी, समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।