CG NEWS : कलेक्ट्रेट से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल बस को दिखाई हरी झंडी

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सक्षम डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत् डिजिटल बस को जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने हरी झंडी दिखा कर कार्यालय से रवाना किया।

इस डिजिटल बस कम्प्यूटर के साथ डिजिटल लैस  बनाया गया है, जो जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के साथ पंचायतों में जाकर बच्चों और युवाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करेगी। इसके साथ ही साइबर सेल  के बारे में भी जानकारी  दी जाएगी , जिससे लोग साइबर ठगी से बच सकेंगे और साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों  को जागरूक होने की जरूरत है। 

कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि, जिला प्रशासन की पहल से जिले के युवाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान हो सकें । डिजिटल युग में सभी आगे बढ़े, इसी को लेकर इंडस टावर कंपनी ने जिला प्रशासन को सौगात दी है। इस सौगात के लिए कंपनी का धन्यवाद किया और कहा कि, अब हर चीज डिजिटल होते जा रहा जिसके लिए हर किसी को इसकी जानकारी होनी चाहिए। इससे जिले को डिजिटल साक्षरता के रूप में मजबूती मिलेगी और लोग ठगी से भी बच पाएंगे ।