विदेश में कोरबा का नाम रोशन किया केतन सिंह ने युवा नर्तक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए


कोरबा, 09 जून । लर्निंग रीयलम इंटरनेशनल फाउंडेशन एजुकेशन ट्रस्ट व क्लासिक क्लचर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्लासिक इंटरनेशनल क्लासिकल डांस फेस्टिवल एंड अवार्ड सेरेमनी 2024 काठमांडू नेपाल में संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा कोरबा के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा चुलेश्वर राठौर व श्रीमती माधुरी सिंह राठौर समाज सेविका व भाजपा नेत्री के सुपुत्र केतन सिंह राठौर को कथक नृत्य में उनके मनमोहक शानदार प्रदर्शन के लिए क्लासिक अंतर्राष्ट्रीय युवा नर्तक सम्मान से श्री नारायण काजी श्रेष्ठ जी उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री नेपाल सरकार, महान श्याल्पा रिनपोछे जी बौद्ध धर्म गुरु(तिब्बतन लामा), डॉ प्रो. नीता गहरवार कुलसचिव इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ भारत के द्वारा सम्मानित किया गया ।

केतन सिंह राठौर कोरबा जिले हरदी बाजार छिंदपुर के निवासी है तथा वर्तमान में बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स तृतीय वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्यनरत है गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बैचलर आफ टेक्नोलॉजी करने के पश्चात कथक नृत्य के क्षेत्र में अपना कदम रखा और निरंतर गांव व जिले का नाम रोशन कर रहा है व छत्तीसगढ़ व अन्य प्रांत के साथ-साथ विदेश में भी विभिन्न आयोजनों में अपना नित्य प्रदर्शन किया है इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित खजुराहो महोत्सव में कथक वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रतिभागी बनने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ था नेपाल के धरती पर इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में विशेष रूप से शिवराज पंत फाउंडर एंड चेयरमैन एल.आर.आई. एजुकेशन ट्रस्ट काठमांडू नेपाल, स्वजन रघुवंशी फाउंडर क्लासिक कल्चर सेंटर काठमांडू नेपाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिवाली सिंह बैस, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शेख मेदिनी होम्बल इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ भारत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।