कांग्रेस CWC की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग उठी है। बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसमें से कुल दो प्रस्ताव पारित हुए हैं। बैठक में राहुल गांधी को LOP बनाने के लिए आज शाम कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव आएगा। उसके पहले CWC की बैठक में सभी नेताओं ने एक साथ हाथ खड़ा कर राहुल के नाम का प्रस्ताव किया। इस दौरान खरगे ने भी राहुल गांधी से सबकी माँग पर सहमति देने की अपील की। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, मुझे सोचने का मौक़ा दीजिए।
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद थे । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यवार लोकसभा चुनावों में मिली हार और जीत के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
[metaslider id="347522"]