नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी शामिल होंगे PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में, बेटी गंगा दहल भी रहेंगी साथ

अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को दिया गया था, और पीएम प्रचंड ने नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हामी भी भर दिया है। पीएम प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री पदम गिरि और नेपाल सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नेपाल विदेश मंत्रालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।