भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को : पिच की रहेगी बड़ी भूमिका

T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। 9 जून को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

भारत को नौ जून को इसी मैदान पर पाकिस्तान से खेलना है और आशंका जताई जा रही है कि मैच के परिणाम में पिच की बड़ी भूमिका रहेगी। आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले से पहले एक बयान जारी कर कहा कि हम मानते हैं कि इस स्टेडियम की पिच उस तरह नहीं खेली जैसा हम सभी चाहते थे। विश्व स्तरीय ग्राउंड टीम पिछले मैच की समाप्ति के बाद से लगातार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि बचे हुए मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध कराई जा सके। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]