VIDEO : NDA संसदीय दल की बैठक में दिखा गजब नजारा! नीतीश कुमार ने एक बार फिर की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश

नईदिल्ली, 7 जून 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनाने वाली है। इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार 7 जून को एनडीए की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में गजब नजारा देखने को मिला। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के मुखिया और इस सरकार में ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा रहे नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के पैर छूते नजर आए।

सोशल मीडिया social media पर यह वीडियो video जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से हाथ मिलते हैं फिर उनके आगे थोड़ा झुकते हुआ हाथ नीचे करते नजर आते हैं। जिसके बाद वो नरेंद्र मोदी के हाथों को चुमते हैं। हालांकि, वीडियो में नीतीश कुमार पूरी तरह नरेंद्र मोदी के पैर छूते हुए नजर नहीं आ रहे पर देखकर ऐसा ही रहा कि वो पैर छूने की कोशिश कर रहे थे।

पहली दफा नहीं हुआ है ऐसा
ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया हो। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में बिहार की एक रैली में भी सीएम नीतीश मंच पर पीएम मोदी के पैर छूते नजर आए थे। अगर उम्र के तकादे से देखें तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी हमउम्र हैं। दोनों ही 73 साल के हैं। हालांकि, नीतीश कुमार का जन्मदिन मार्च में और नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सितम्बर में होता है, इस हिसाब से सीएम नीतीश, पीएम मोदी से 6 महीने बड़े हुए।

नीतीश कुमार ने मीटिंग के दौरान क्या कहा?
कार्यक्रम में बोलते हुए, बिहार के सीएम ने कहा, “बिहार के सभी लंबित काम किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे… हम सब आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे…”

NDA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मंच पर आए एक साथ नजर
टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना के एकनाथ शिंदे, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल, पवन कल्याण जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्य मंच पर मौजूद एनडीए नेताओं में से थे। एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी ऊपर है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]