Stock Market TODAY: भूचाल के बाद आज हरे निशान में खुले शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 600 अंक की छलांग

शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच भारी-भरकम गिरावट के बाद आज बुधवार (5 जून) को् हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स जहां 600 अंकों से ज्यादा बढ़त लेकर खुला, वहीं निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर खुला l

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty 50) 1900 अंक तक फिसल गया था. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते करीब 2000 अंकों की रिकवरी देखने को मिली थी. आज बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. वहीं सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होने पर Sensex 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि Nifty 170.20 अंक चढ़कर खुला l

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंक फिसलकर खुला
बता दें कि मंगलवार सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंक फिसलकर खुला था. फिर जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे (Election Results) आने शुरू हुए, बाजार बिखरता चला गया. दोपहर के 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 6094 अंक तक टूट गया था और निफ्टी भी 1900 अंक तक फिसल गया था.हालांकि, मार्केट क्लोज होने तक इसमें रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स में 4389.73 अंक या 5.74 फीसदी गिरकर 72,079.05 पर बंद हुआ और निफ्टी में 1379.40 या 5.93 फीसदी टूटकर 21,884.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]