लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. रुझानों से साफ पता चल रहा है कि NDA बहुमत के आंकड़े को छू चुकी है.चुनाव आयोग द्वारा 406 सीटों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए (INDIA) के बीच हुआ।शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी एनडीए का शतक लग चुका है. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन लगातार पिछड़ता दिख रहा है. गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर सीट से आगे चल रहे है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोंनो सीटों पर बढ़त बाने हुए है. लखनऊ लोकसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे और अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही है. हालांकि अभी शुरूआती रुझान है. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी रुझानों में बदलाव हो सकते है।
हैदराबाद में ओवैसी पीछे, भाजपा की माधवी लता आगे
कुल सीट 543, बहुमत का आंकड़ा 272
(रुझानों में अब तक की स्थिति)
BJP+: 302
कांग्रेस+: 215
अन्य: 24
मथुरा में हेमा मालिनी ने बनाई बढ़त
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. शुरुआती मतगणना में हेमा मालिनी ने बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी करीब 28000 वोटो से आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को अब तक 48555 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर 19800 वोटों के साथ काफी पीछे चल रहे हैं. बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह करीब 15800 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
यूपी की 20 हॉट सीटों पर रुझानों में उलटफेर
स्मृति ईरानी केएल शर्मा से 10 हजार वोट से पीछे; नगीना से चंद्रशेखर आगे; अनुप्रिया भी पिछड़ी
[metaslider id="347522"]