रायपुर। लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से ईवीएम EVM के नतीजों का मिलान किया जाएगा.
वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे. 2014 के बाद से कांग्रेस का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है. 2014 और 2019 के लोकसभा में कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं जीत पाई थी कि उसे संसद में विपक्षी पार्टी का दर्जा मिल सके. 2014 में पार्टी ने 44 और 2019 में 52 सीटें जीती थीं.2014 के बाद से कांग्रेस लगातार कमजोर हुई है
और हिंदी पट्टी में उसे बहुत नुकसान हुआ है. 2024 का लोकसभा चुनाव उसके लिए अहम है, क्योंकि इससे पता चलेगा कि कांग्रेस के पास बीजेपी को चुनौती देने की क्षमता है या नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी का दावा है कि इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक को लोकसभा की 543 में से 295 सीटों पर जीत मिलेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल्स की मानें तो एनडीए को 379 और इंडिया ब्लॉक को 136 सीटों पर जीत मिल सकती है.
[metaslider id="347522"]