विनोद उपाध्याय
कोरबा/हरदी बाजार, 03 जून । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदी बाजार में रविवार रात्रि को ग्राम चोढा निवासी गर्भवती महिला राजेश्वरी आर्मो पति शिव आर्मों को डीलवरी कराने पहुंचे जहां दो स्पाफ नर्स प्रीति देवांगन एवम सहयोगी नर्स ने जच्चा बच्चा को सही सलामत डीलवरी कराया जिसकी एवज में पांच हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत सामने आया ।
यह जानकारी गर्भवती महिला के परिजन इतवारा बाई ने बताया रविवार रात्रि को दो स्टाफ नर्स ने पांच हजार की मांग किया,इसी तरह कुछ दिन पूर्व भी नर्स प्रीति देवांगन ने डीलवरी कराने के एवज में सावित्री जगत से दो हजार रूपए लिया था जिसकी शिकायत ग्राम सरपंच अनुसुइया कंवर,पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर,कोटवार लखन दास व पंच सावित्री जगत ने हितग्राही से पूछ ताछ किया जानकारी दिया की आए दिन प्रा स्वा केंद्र हरदी बाजार में नर्स के द्वारा डीलवरी कराने एवज पर पैसा की मांग करने की शिकायत मिला जिसकी लिखित शिकायत पंचायत के द्वारा सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे को ज्ञापन सौंपा ।
[metaslider id="347522"]