बीड जिले में एक सरकारी अधिकारी के पास करोड़ो की प्रॉपर्टी पाई गई. सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश सलगर के पास से सवा दो किलों सोने के साथ ही 11 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए गए है. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर में करोड़ो का माल एसीबी को मिला है. लॉकर में करीब सवा दो किलों सोना और कैश को पुलिस ने जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक़ राजेश सलगर यह परली के माजलगांव सिंचाई विभाग में कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत है. वो क्लास -1 का अधिकारी है. पांच किसानों के चिंचोटी तालाब के क्षेत्रों का गाद और मिट्टी निकालकर खेत में डालने की अनुमति के लिए सलगर ने 28 हजार रूपये की रिश्वत ली थी. एसीबी ने जाँच कर कार्रवाई की और आरोपी अधिकारी के खिलाफ परली शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया.
इस अधिकारी के बैंक लॉकर की पुलिस ने जांच की. इसमें कैश 11 लाख 89 हजार रुपये , 2 किलों 105 ग्राम सोना, जिसमें 1114 ग्राम के 7 बिस्कुट और 991 ग्राम के अन्य गहनों का समावेश है. इस जांच में करीब 1 करोड़ 61 लाख 89 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है.
[metaslider id="347522"]